IND vs ENG : पहले टेस्ट से बाहर हुए अक्षर पटेल, इन 2 खिलाड़ियों को मिली टीम में जगह

punjabkesari.in Friday, Feb 05, 2021 - 12:18 PM (IST)

चेन्नई : स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला अक्षर पटेल बाएं घुटने में दर्द के कारण इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हो गए। बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम और लेग स्पिनर दीपक चाहर को स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची से मुख्य टीम में शामिल किया गया है।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘अक्षर पटेल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच से बाहर हो गए हैं। गुरूवार को टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र के दौरान उनके बाएं घुटने में दर्द था।' उन्होंने कहा, ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका उपचार कर रही है। अभी विस्तृत रिपोर्ट का इंतजार है। वह पहले मैच में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं।' 

अक्षर को हरफनमौला रविंद्र जडेजा के विकल्प के तौर पर चुना गया था। जडेजा चोट के कारण टीम से बाहर हैं। विज्ञप्ति में कहा गया, ‘चयन समिति ने स्पिनर शाहबाज नदीम और राहुल चाहर को टीम में रखा है। दोनों स्टैंडबाय होने के कारण टीम के साथ अभ्यास कर रहे थे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News