भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 54 रन से हराया, सीरीज में बनाई बढ़त

punjabkesari.in Tuesday, Dec 27, 2022 - 06:16 PM (IST)

प्रिटोरिया : भारतीय महिला अंडर 19 क्रिकेट टीम ने हरफनमौला प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 मैच में 54 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में बढत बना ली । यह श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका में 14 से 29 जनवरी तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 महिला टी20 विश्व कप के लिये अहम मानी जा रही है । सलामी बल्लेबाज श्वेता सहरावत और सौम्या तिवारी ने क्रमश: 39 और 46 गेंदों में 40 . 40 रन बनाये । पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर भारत ने पांच विकेट पर 137 रन बनाये । 

कप्तान शेफाली वर्मा हालांकि पहली ही गेंद पर आउट हो गई थी जिसके बाद सहरावत और तिवारी ने 74 गेंद में 70 रन की साझेदारी की । सहरावत ने अपनी पारी में पांच चौके लगाये जबकि तिवारी ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा । इन दोनों के अलावा विकेटकीपर रिचा घोष ने 15 और तितास संधू ने नाबाद 13 रन बनाये । कायला रेनेके और अयांडा एच ने मेजबान टीम के लिये दो दो विकेट लिये । जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम आठ विकेट पर 83 रन ही बना सकी । 

मध्यम तेज गेंदबाज शबनम शकील ने 15 रन देकर तीन विकेट लिये । दक्षिण अफ्रीका ने तीन ओवर के भीतर 10 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे और इस सदमे से टीम उबर ही नहीं सकी । आफ स्पिनर अर्चना देवी ने 14 रन देकर तीन विकेट चटकाये । दक्षिण अफ्रीका के लिये सिर्फ रेनेके (20), मेडिसन लैंडस्मैन (10) और जेम्मा बोथा (नाबाद 10) ही दोहरे अंक तक पहुंच सके । दूसरा मैच बृहस्पतिवार को यहां खेला जायेगा । 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News