टेस्ट चैम्पियनशिप प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर भारत, पहले नंबर पर यह टीम
punjabkesari.in Tuesday, Aug 17, 2021 - 03:14 PM (IST)

नई दिल्ली : लॉर्ड्स के मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट में भारतीय टीम ने 151 रन से जीत हासिल करने के साथ ही विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के प्वाइंट टेबल में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। इंगलैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज की शुरूआत के साथ ही प्वाइंट टेबल की शुरूआत हुई थी। इसी बीच विंडीज और पाकिस्तान के बीच पहला टेस्ट था जिसमें विंडीज टीम ने जीत हासिल कर प्वाइंट टेबल में पहला नंबर हासिल कर लिया।
विंडीज टीम अब तक 1 मैच खेलकर 1 जीत के साथ प्वाइंट टेबल के टॉप पर आ गया है। विंडीज टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेला था जिसमें उन्हें 1 विकेट से रोमांचक जीत मिली थी। इस जीत के साथ ही वह 12 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर आ गई है क्योंकि उनकी जीत प्रतिशत 100 है। वहीं, भारत की बात करें तो भारत एक जीत और एक ड्रा के साथ 58.33 जीत प्रतिशत के साथ दूसरे नंबर पर आ गया है।
टीम इंडिया और इंगलैंड क्रिकेट टीम को पहले टेस्ट मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते दो प्वाइंटों की कटौती झेलनी पड़ी थी। इंगलैंड के कुल प्वाइंट 2 है। क्योंकि इंगलैंड ने पहला टेस्ट ड्रा खेला था। ऐसे में उन्हें चार अंक मिले थे लेकिन स्लो ओवर की पेनल्टी के चलते उनके दो अंक कट गए। इस कारण अब वह दो प्वाइंट के साथ प्वाइंट टेबल में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। पाकिस्तान एक टेस्ट हारकर चौथे स्थान पर है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Fast and festivals of October: इस पखवाड़े के दिन-पर्व-व्रत आदि

Maharashtra: नांदेड़ के बाद अब छत्रपति संभाजीनगर के अस्पताल में मौतें, 24 घंटे में 18 लोगों ने गवाई जान

आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

नोएडा में मुठभेड़ के दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार बदमाश किए गिरफ्तार, एक आरोपी घायल