इंडिया ओपन: सिंधु और सायना को दूसरी और पांचवीं वरीयता प्राप्त

punjabkesari.in Saturday, Mar 16, 2019 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और सायना नेहवाल को 26 मार्च से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हाल में होने वाले योनेक्स सनराइड इंडिया ओपन के नौवें संस्करण में क्रमश: दूसरी और पांचवीं वरीयता दी गई है।

PunjabKesari
आल इंग्लैंड चैंपियनशिप की नई विजेता चेन यूफेई और मौजूदा पुरुष एकल चैम्पियंस शी यूकी को इंडिया ओपन में टाॅप सीडग मिली है। सीरी फोर्ट स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आठ सफल साल बिताने के बाद इस साल इस 350,000 डालर इनामी टूर्नामेंट को न सिर्फ नया पता मिला है बल्कि इस साल यह अब तक के सबसे बड़े चीनी दल का स्वागत करेगा।

चीनी खिलाड़यिों नें सबसे चर्चित नाम वर्ल्ड नंबर-2 यूफेई का है, जिन्होंने बीते सप्ताह आल इंग्लैड ओपन के फाइनल मेंवर्ल्ड नंबर-1 तेई जू यिंग को हराकर महिला एकल खिताब अपने नाम किया था। भारत के इस प्रीमियर वल्र्ड टूर सुपर 500 इवेंट के महिला एकल ड्रा में छह चीनी खिलाड़ी शामिल हैं। वर्ल्ड नंबर 7 ही बगजियाओ और वर्ल्ड नंबर-14 हान युई को क्रमश: तीसरी और सातवीं सीड मिली है। पूर्व चैंपियन और 2012 ओलम्पिक गोल्ड मेडल विनर ली जुईरेई की इस टूर्नामेंट में वापसी हुई है जबकि चेन जियाओजिन और चाए यानयान ड्रा में शामिल अन्य चीनी खिलाड़ी हैं। इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती की अगुवाई दूसरी सीड तथा 2017 की विजेता सिंधू और दो बार की चैंपियन सायना करेंगी। सायना को इस बार पांचवीं सीड मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News