दिल्ली में प्रदूषण पर टीम इंडिया के स्पिनर अश्विन ने कहा, यह आपातकाल की स्थिति है

punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2019 - 10:45 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: रविवार को भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का पहला टी20 मैच दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। जहां दोनों टीमों ने अपनी तैयारियां शुुरू कर दी है। ऐसे में टीम इंडिया के दिग्गज स्पिनरों में से एक रविचंद्रन अश्विन ने भी दिल्ली के मौसम और हवा को लेकर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखी। 

PunjabKesari
दरअसल, अश्विन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, दिल्ली की एयर क्वॉलिटी काफी डराने वाली है। जिस ऑक्सीजन से हम सांस लेते हैं, वह इस ग्रह पर मानव जाति के लिए मौलिक आवश्यकता है। यह वास्तव में आपातकाल की स्थिति है। #AirQualityIndex #pollution....... 

PunjabKesari
आपको बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर से सांसद बने टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी दिल्ली में मैच कराने को लेकर काफी नाराजगी जताई थी। जिसको लेकर उन्होंने बीसीसीआई को आड़े हाथों भी लिया और दिल्ली में मैच कराने को लेकर काफी सवाल भी उठाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News