इंग्लैंड को हराकर आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में शीर्ष पर पहुंचा भारत
punjabkesari.in Saturday, Mar 06, 2021 - 04:55 PM (IST)

दुबई : भारतीय टीम इंग्लैंड को चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में एक पारी और 25 रन से हराकर श्रृंखला 3-1 से जीतने के बाद आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका के लीग चरण में शीर्ष पर रही।
आईसीसी ने ट्वीट किया, ‘इंग्लैंड के खिलाफ जीत के बाद भारत पहली आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप तालिका में लीग चरण में शीर्ष पर रही।' भारत के लीग चरण में 12 जीत, 4 हार और एक ड्रॉ के बाद 520 अंक रहे।
न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा जिसके 7 जीत, 4 हार के बाद 420 अंक हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया 332 अंक लेकर तीसरे, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा। जून में फाइनल में लॉडर्स पर भारत का सामना न्यूजीलैंड से होगा।