IND vs BAN : उमरान मलिक ने हवा में उड़ाई विकेट, गेंद की स्पीड देख बल्लेबाज हुआ हैरान (VIDEO)
punjabkesari.in Wednesday, Dec 07, 2022 - 03:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी रफ्तार से खलबली मचाना शुरू कर दिया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उन्होंने तेज रफ्तार से गेंद फेंकते हुए बांग्लादेशी बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। असली नजारा तब दिखा जब उन्होंने बल्लेबाज को बोल्ड करते हुए विकेट को हवा में उड़ा दिया।
दरअसल, 14वें ओवर में उमरान ने एक तेज गेंद फेंकी, जो सीधी विकेट पर जा लगी। ओवर की पहली गेंद का सामना नजमुल हुसैन शान्तो कर रहे थे। उमरान ने 151 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ्तार से गेंद फेंकी। हुसैन जब तक कुछ समझ पाते, तब तक गेंद सीधी विकेट पर जा लगी। गेंद की रफ्तार से विकेट हवा में उड़ते हुए पीछे जा गिरी। इसी के साथ हुसैन की पारी 35 गेंदों में 21 रनों पर खत्म हो गई।
THAT'S RAW PACE FOR YOU. FUCKING 151 KMPH. Umran Malik you beauty. ❤️ pic.twitter.com/TW0X4hdagf
— ” (@Sobuujj) December 7, 2022
उमरान ने पिछले दिनों न्यूजीलैंड सीरीज से उमरान ने वनडे डेब्यू किया था। यह उनका चौथा वनडे मैच है। इससे पहले खेले 3 मैचों में 3 विकेट उनके नाम रहे, जिसमें 66 रन देकर 2 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। वहीं आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद से ओवरऑल टी20 में 33 मैच में 45 विकेट ले चुके हैं, जिसमें 25 रन देकर 5 विकेट लेना बेस्ट प्रदर्शन रहा है।