इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों पर रहेगी सारी जिम्मेदारी: गांगुली

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 09:50 AM (IST)

कोलकाताः भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की आगामी श्रृंखला में भारत की उम्मीदों का दारोमदार बल्लेबाजों पर होगा। भारत ने टी20 श्रृंखला जीती लेकिन वनडे श्रृंखला में उसे पराजय झेलनी पड़ी।           

गांगुली ने कहा, ‘‘टेस्ट क्रिकेट में प्रतिस्पर्धी रहने के लिये एक पारी में 400 रन बनाने जरूरी है। पहली पारी में 400 रन बनाने पर वे जीत जाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भारत के पास मौका है। भारतीय टीम अच्छी है और अच्छी बल्लेबाजी करने पर जरूर जीतेगी।’’      

गांगुली ने उम्मीद जताई कि खराब फार्म से जूझ रहे महेंद्र सिंह धोनी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि वह फिर रन बनाएंगे।’’
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News