भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने 238 रन से जीता टी-20 मैच, 49 पर किया जमैका को ऑल आऊट
punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2019 - 03:16 PM (IST)

जालन्धर : भारतीय नेत्रहीन क्रिकेट टीम ने वैस्टइंडीज में खेले गए टी-20 मैच के दौरान रिकॉर्ड 238 रन से जीत हासिल कर सबको चौका दिया। किंग्स्टन के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी की थी। सलामी बल्लेबाजों दीपक मलिक और वेंकटेश्वर राव ने पहले विकेट के लिए 82 रन बनाए। राव 53 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद क्रीज पर आए सुनिल रमेश ने 107 रनों की पारी खेल टीम को 287 रनों तक पहुंचा दिया।
भारतीय टीम की ओर से दिए गए विशाल लक्ष्य के कारण जमैका की टीम दबाव में आ गई। जमैका टीम के पहले दो विकेट पहले ही ओवर में गिर गए। भारतीय गेंदबाज अजय रेड्डी ने यह कारनामा कर दिखाया। इसके बाद जमैका की टीम उभर ही नहीं पाई। लगातार विकेट गिरने के चलते पूरी टीम सिर्फ 48 रनों पर आउट हो गई। इस तरह टीम इंडिया ने 238 रनों से मैच जीत लिया। चार विकेट लेने वाले अजय रेड्डी को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
बता दें कि भारतीय नेत्रहीन टीम वेस्टइंडीज दौरे पर तीन वनडे और दो टी-20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए पहुंची हुई है। टीम इंडिया दो वनडे मैचों में जीत हासिल कर चुकी है। लेकिन इसी बीच तीसरे वनडे से पहले टी-20 सीरीज का एक मैच रख दिया गया। टीम इंडिया ने यह मैच भी जीत लिया। अब एक दिन बाद टीम इंडिया अपना तीसरा वनडे खेलेगी। उसके बाद आखिरी बचा हुआ टी-20 मैच।