भारत ने जीता ब्लाइंड T-20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब, 2 बल्लेबाजों ने जड़ा शतक (VIDEO)
punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 04:00 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश को हराकर लगातार तीसरी बार खिताब जीता। यह टूर्नामेंट का केवल तीसरा सीजन था। अब तक कोई और टीम खिताब नहीं जीत पाई है।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने सुनील रमेश (136 नाबाद) और अजय कुमार रेड्डी (100) के शतकों की बदौलत 277 रन बनाये। मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजे गये सुनील ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरा शतक जड़ते हुए 63 गेंदों पर 24 चौकों और एक छक्के की मदद से 136 रन बनाये, जबकि कप्तान अजय ने 50 गेंदों पर 18 चौकों की बदौलत 100 रन की पारी खेली।
जवाब में बांग्लादेश की टीम 3 विकेट पर 157 रन ही बना सकी। इस तरह भारतीय टीम ने 120 रन के बड़े अंतर से मैच जीत लिया। हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने से पहले विवाद हो गया था। वीजा नहीं मिलने के कारण पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने भारत नहीं आ सकी थी।
The winning moment of team India - they're the champions of T20 World Cup for blind. pic.twitter.com/RBwpOPz9lD
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 17, 2022
इससे पहले 2017 में हुए टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। तब टूर्नामेंट के मैच भारत में ही होते थे। पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 197 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया था। भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2012 में भी भारत ने खिताब पर कब्जा किया था।