आखिरी छह होल में 5 बर्डी लगाने के बाद भी लाहिड़ी कट में जगह बनाने से चूके

punjabkesari.in Saturday, Feb 26, 2022 - 07:26 PM (IST)

पाम बीच (अमरीका) : भारतीय गोल्फर अनिर्बान लाहिड़ी होंडा क्लासिक के दूसरे दौर के अंतिम छह होल में पांच बर्डी के शानदार प्रयास के बाद भी कट में जगह नहीं बना सके। लाहिड़ी ने शुरुआती दौर में 73 का कार्ड खेला था। उन्होंने दूसरे दौर के शुरूआती 12 होल में कई बोगी कर दिए जिससे आखिरी छह होल के शानदार प्रदर्शन के बाद भी कट में जगह बनाने में सफल नहीं रहे।
दूसरे दौर में उन्होंने पार 70 का कार्ड खेला और एक शॉट से कट में जगह बनाने से चूक गए। उनका कुल स्कोर तीन ओवर 143 का रहा जबकि कट 142 के स्कार का था। अमरीका के डेनियल बर्गर ने लगातार दूसरे दिन पांच अंडर 65 का स्कोर किया। वह कुल 10 अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News