भारतीय हॉकी टीम को ओलंपिक तक टॉप्स योजना के तहत भत्ता मिलेगा: साइ

punjabkesari.in Wednesday, Mar 10, 2021 - 08:41 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत की पुरुष और महिला हॉकी टीमों के कोर समूह में शामिल खिलाडिय़ों को इस साल जुलाई-अगस्त में होने वाले तोक्यो ओलंपिक खेलों तक सरकार की टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत 50 हजार रुपये का मासिक भत्ता मिलेगा।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने बयान में कहा- मिशन ओलंपिक सेल ने टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत भारतीय पुरुष और महिला हॉकी टीम के प्रतयेक सदस्य के लिए 50 हजार रुपये भत्ता स्वीकृत किया है। इस फैसले से 58 हॉकी खिलाडिय़ों को फायदा होगा जिसमें 33 पुरुष और 25 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने इस फैसले का स्वागत किया है। 

उन्होंने कहा- तोक्यो ओलंपिक खेलों की तैयारी कर रहे पुरुष कोर समूह में शामिल सभी खिलाडिय़ों के लिए यह बड़ा प्रोत्साहन है। यह खबर सुनकर हम काफी खुश हैं और सरकार का धन्यवाद देना चाहते हैं। मनप्रीत ने कहा- हमारे कई खिलाडिय़ों की आर्थिक पृष्ठभूमि अच्छी नहीं है और इस भत्ते से ओलंपिक खेलों तक वे बिना किसी अड़चन के खेल से जुड़े रह पाएंगे। यह पहली बार है जब टॉप्स के अंतर्गत महिला टीम को भत्ता दिया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News