श्रीलंका खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने नेट्स में बहाया पसीना, जानें कैसी है टीम

punjabkesari.in Tuesday, Feb 22, 2022 - 10:24 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम लखनऊ पहुंच चुकी है और अभ्यास करना शुरू कर दिया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में खिलाड़ियों अभ्यास करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा नेट में अपनी बल्लेबाजी को लेकर जमकर पसीना बहाया। श्रीलंका खिलाफ फैंस रोहित के बल्ले से शतक की उम्मीद कर रहे हैं। क्योंकि रोहित शर्मा ने श्रीलंका खिलाफ ही टी20 का सबसे तेज शतक लगाया। रोहित शर्मा ने मात्र 35 गेंदों में शतक लगा दिया था।

VIDEO : आई.पी.एल. के लिए यह सप्ताह सबसे अहम, 3 बड़े फैसले होंगे

वहीं श्रीलंका खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा की भी वापसी हो रही है। जडेजा चोट के बाद से उबर कर टीम में आ रहे हैं। तो सीरीज में जडेजा का प्रदर्शन कैसा रहेगा, इस पर भी फैंस की नजरें बनी रहेंगी। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी नेट्स में पसीना बहाते हुए नजर आए।

श्रीलंका खिलाफ सीरीज में भारतीय टीम युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकती है। इसलिए दीपक हुड्डा, आवेश खान जैसे युवा खिलाड़ी भी अभ्यास करते हुए दिखाई दिए। इस दौरान भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ खिलाड़ियों पर नजर बनाए हुए थे।

भारतीय टी20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News