वर्ल्ड बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय शटलर्स का जीत से आगाज

punjabkesari.in Tuesday, Nov 06, 2018 - 10:08 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: कनाडा में चल रहे वर्ल्ड बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप में भारतीय शटलर्स ने जीत से आगाज करते हुए पहले ग्रुप मैच में श्रीलंका को हरा दिया। भारतीय टीम ने 83 मिनट में ही श्रीलंका पर 5-0 से जीत दर्ज की। कृष्ण प्रसाद और ध्रुव कपिला की पुरूष युगल जोड़ी ने श्रीलंका की जोड़ी चिरथ और गाविन दुलसिथ को 27 मिनट में ही 21-11, 21-10 से मात देकर टूर्नामेंट में अपना आगाज जीत के साथ किया

भारतीय टीम ने इस तरह दर्ज की पहली जीत

PunjabKesari

ग्रुप-ई के अपने पहले मुकाबले में जहां पुरुष डबल्स में कृष्णा प्रसाद और ध्रुव कपिला की 27 मिनट में जीत दर्ज करने के बाद पुरूष एकल में लक्ष्य सेन ने श्रीलंका के दुमिंदु अबेविक्रमा को सिर्फ 17 मिनट में ही 21-9 और 21-8 से अंतर से हरा दिया। महिला एकल में भारत को शुरुआत में थोड़ा संघर्ष करना पड़ा, पहला सेट हारने के बाद भारत की मालविका बंसोड़ ने श्रीलंका की डिल्मी डियाज को अगले दोनों सेट में 21-11 और 21-6 के अंतर से हरा दिया। वहीं, महिला डबल्स में गायत्री गोपीचंद और तनीषा की जोड़ी ने श्रीलंका की अनुरंगी और हसिनी नुसाका की जोड़ी को 21-9 और 21-12 से अंतर से हराकर जीत दर्ज की। बता दें ग्रुप-ई में भारत के अलावा श्रीलंका, केन्या और अल्जीरिया की टीमें हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Atul Verma

Recommended News

Related News