Asian Games 2018: भारतीय तैराक फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 10:14 AM (IST)

जकार्ताः भारतीय तैराक संदीप सेजवाल, सजन प्रकाश और अविनाश मणि अपनी अपनी हीट्स में शीर्ष पर रहे लेकिन इसके बावजूद वे आज यहां एशियाई खेलों की तैराकी के फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे। सेजवाल पुरूषों के 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 62.07 सेकेंड का समय लेकर अपनी हीट में पहले स्थान पर रहे लेकिन जीबीके तैराकी केंद्र पर प्रभावशाली प्रदर्शन के बावजूद फाइनल में जगह नहीं बना सके। 

PunjabKesari

इससे पहले सजन प्रकाश ने 100 मीटर बटरफ्लाई में 54.04 सेकेंड का समय निकाला जबकि अविनाश मणि ने दो तैराकों की हीट में सऊदी अरब के बु अरीश को पीछे छोड़ा। मणि ने 56.98 सेकेंड का समय लिया। लेकिन ये दोनों भारतीय तैराक फाइनल में जगह नहीं बना सके।

PunjabKesari

पुरूषों की चार गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में सजन प्रकाश, वीरधवल खाड़े, अंशुल कोठारी और आरोन डिसूजा की भारतीय टीम तीन मिनट 25.17 सेकेंड के समय के साथ हीट एक में शीर्ष पर रही लेकिन इस समय के साथ फाइनल में पहुंचने की संभावना बहुत कम है क्योंकि यह गैरवरीय हीट थी। अभी दो हीट होनी बाकी हैं जिसके बाद फाइनल में पहुंचने वाली टीमों की घोषणा होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News