भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए कोरिया रवाना

punjabkesari.in Tuesday, Nov 30, 2021 - 09:05 PM (IST)

बेंगलुरू : भारतीय महिला हॉकी टीम 5 दिसंबर से डोंगही में होने वाली एशियाई चैंपियन्स ट्रॉफी के लिए मंगलवार को कोरिया रवना हो गई। तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहने के बाद यह भारतीय टीम का पहला टूर्नामेंट है। एक पूल की इस प्रतियोगिता में भारत को चीन, कोरिया, जापान, थाईलैंड और मलेशिया से भिड़ना है। भारत अपना पहला मैच 5 दिसंबर को थाईलैंड से खेलेगा जबकि 6 दिसंबर को मलेशिया से भिड़ेगा। टीम अपने तीसरे मैच में 8 दिसंबर को मेजबान और गत चैंपियन कोरिया से भिड़ेगी जबकि 9 दिसंबर को चीन और 11 दिसंबर को जापान का सामना करेगी। 

बेंगलुरू में रिहैबिलिटेशन से गुजर रही रानी की गैर मौजूदगी में टीम की अगुआई कर रही सविता ने कहा कि निश्चित तौर पर पूरी टीम रोमांचित है। ओलंपिक के बाद यह हमारा पहला टूर्नामेंट है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करना हमारी जिम्मेदारी है। टीम में काफी युवा खिलाड़ी हैं और अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करेंगी, वे अनुभव हासिल करने के लिए उत्सुक हैं। दुनिया की नौवें नंबर की टीम भारत टूर्नामेंट की शीर्ष रैंकिंग वाली टीम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News