11 की बजाय आप 22 फील्डर लगा लो, लेकिन सूर्यकुमार यादव को रोकना मुश्किल है : पाकिस्तानी क्रिकेटर

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2023 - 08:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2023 के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से मात दी। मोहाली स्टेडियम में खेले गए इस मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 215 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में मुंबई ने 18.5 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में मुंबई की ओर से ईशान किशन ने 41 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों की मदद से 75 रन बनाए, जबकि सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों में 8 चौके और 2 छ्क्कों की मदद से 66 रनों की पारी खेली। आउट ऑफ फॉर्म चल रहे सूर्यकुमार यादव इस मैच में अपनी पुरानी लय में दिखे और उन्होंने कई शानदार शॉट्स खेले। वहीं उनकी इस जबरदस्त बल्लेबाजी को देखते हुए पाकिस्तानी टीम के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं और उन्होंन सूर्यकुमार की जमकर तारीफ की है।

PunjabKesari

दानिश कनेरिया ने कहा है कि जब सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करते हैं तो विरोधी टीम 11 की बजाय 22 फील्डर भी मैदान में तैनात कर ले, लेकिन सूर्यकुमार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। कनेरिया ने कहा, "सूर्यकुमार जिस तरह बल्लेबाजी करते हैं, वह आसानी से गैप ढूंढ लेते हैं और उनकी बल्लेबाजी के दौरान आप मैदान में 11 खिलाड़ियों की बजाय 22 फील्डर भी लगा लेते हैं तो भी सूर्यकुमार को रोक नहीं सकते। उन्होंने मैच में अपनी पारी के दौरान प्वाइंट के ऊपर से छक्का जड़ा और उसके बाद आसानी से फ्लिक शॉट खेलकर गेंद बाउंड्री के बाहर भेज दी। गेंदबाजों के पास उनके सामने कोई जगह नहीं बचती कि कहां पर गेंदबाजी करें।’
 

मुंबई की जीत ने 4 टीमें डाली खतरे में

वहीं मुंबई को मिली जीत से पंजाब, दिल्ली, हैदराबाद और केकेआर के लिए प्लेऑफ में जाने की मुश्किलें बढ़ी हैं। खासकर दिल्ली के लिए आगे का रास्ता मुश्किल हो गया है, जबकि पंजाब और आरसीबी को अपने आगामी मैच जीतने होंगें, नहीं तो प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बिगड़ सकती है।

आईपीएल में 46 मैचों के बाद अंक तालिका

गुजरात - मैच 9, जीते 6, हारे 4, अंक 12, नेट रन रेट +0.532
लखनऊ - मैच 10, जीते 5, हारे 4, अंक 11, नेट रन रेट +0.639    
चेन्नई - मैच 10, जीते 5, हारे 4, अंक 11, नेट रन रेट +0.329        
राजस्थान - मैच 9, जीते 5, हारे 4, अंक 10, नेट रन रेट +0.800    
आरसीबी - मैच 9, जीते 5, हारे 4, अंक 10, नेट रन रेट -0.030
मुंबई - मैच 9, जीते 5, हारे 4, अंक 10, नेट रन रेट -0.373    
पंजाब - मैच 10, जीते 5, हारे 5, अंक 10, नेट रन रेट -0.472    
कोलकाता - मैच 9, जीते 3, हारे 6, अंक 6, नेट रन रेट -0.147        
हैदराबाद - मैच 8, जीते 3, हारे 5, अंक 6, नेट रन रेट -0.577        
दिल्ली - मैच 9, जीते 3, हारे 6, अंक 6, नेट रन रेट -0.768        


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News