जॉनी बेयरस्टो की बड़ी कमजोरी आई सामने, पांचों मैचों में इस कारण हुए आऊट

punjabkesari.in Saturday, Apr 06, 2019 - 10:46 PM (IST)

जालन्धर : सनराइजर्स हैदराबाद को सीजन में जोरदार शुरुआत देने वाले जॉनी बेयरस्टो हैदराबाद के मैदान पर मुंबई के खिलाफ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए। हालांकि शुरुआत में बेयरस्टो अच्छे टच में नजर आ रहे थे जब उन्होंने मुंबई के गेंदबाज बेहरनडोर्फ की गेंदों पर 3 चौके लगाए। लेकिन मुंबई ने जैसे ही स्पिनर राहुल चहार का लगाया बेयरस्टो पर ध्यान खो बैठे और बड़ा शॉट मारने के चक्कर में बुमराह के हाथों लपके गए। इसके साथ ही बेयरस्टो की एक बड़ी कमी भी सामने आ गई।
पहले यह आंकड़ें देखें-
पी चावला (केकेआर)
श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स)
यजुवेंद्र चहल (आरसीबी)
आर तेवतिया (दिल्ली कैपिटल्स)
राहुल चाहर (मुंबई इंडियंस)

IPL 2019 : Jonny bairstow got out fifth time in season against Leg Spinner
लिस्ट में दिए गए उक्त क्रिकेटर वो हैं जिन्होंने अपने-अपने मैच के दौरान बेयरस्टो की विकेट झटकी। इनमें खास बात यह है कि यह पांचों क्रिकेटर लैग स्पिनर है। 

वार्नर के साथ कर चुके हैं 3 शतकीय साझेदारियां
IPL 2019 : Jonny bairstow got out fifth time in season against Leg Spinner
अपना पहला आईपीएल खेल रहे बेयरस्टो ने अपने पहले ही तीन मैचों में साथी डेविड वार्नर के साथ लगातार तीन शतकीय साझेदारियां कर रिकॉर्ड बना दिया था। आईपीएल में ऐसे कम ही मौके आए हैं जब ओपनिंग बल्लेबाजों ने लगातार तीन बार शतकीय साझेदारियां निभाई हों। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News