हर्षल के बाउंसर से जख्मी हुए रसेल ने अगले ही ओवर में लिया बदला, जड़े 2 गगनचुंबी छक्के

punjabkesari.in Saturday, Mar 30, 2019 - 11:48 PM (IST)

जालन्धर : फिरोज शाह कोटला के मैदान पर आंद्रे रसेल के लिए तूफानी पारी खेलनी इतनी भी आसान नहीं थी। दरअसल मैच के 14वें ओवर में रसेल जब 21 रन बनाकर खेल रहे थे तब दिल्ली कैपिटल के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल का एक बाउंसर रसेल के कंधे पर जा लगा। 123 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से आया यह बाउंसर खाते ही रसेल जमीन पर गिर गए। हालांकि प्राथमिक उपचार लेने के बाद रसेल फिर से खड़े हो गए। उन्होंने जब पारी आगे बढ़ाने की हामी भरी तो पूरे स्टेडियम ने उनका उत्साह बढ़ाया।

पहले देखें कैसे- हर्षल की गेंद रसेल के कंधे पर लगी

अब देखें रसेल ने कैसे हर्षल के अगले ओवर में लंबे छक्के जड़े-

मैच के बाद बोले रसेल-
कंधे पर बाउंसर खाने के बाद मुझे लगातार दर्द हो रही थी। मैं इस बारे में कप्तान कार्तिक को बता भी रहा था। आखिर मैंने फैसला किया कि अपना स्वभाविक खेल ही खेलूंगा। यही ट्रिक मेरे काम आ गई। आज अच्छी पारी खेल पाया। रसेल ने कहा कि खराब शुरुआत के बाद मैंने जिस तरह कार्तिक के साथ पारी बढ़ाई हमारा पलड़ा भारी हो गया है। 185 रन बनाना वो भी दूसरी पारी में कभी आसान नहीं रहता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News