IPL 2023 : शार्दुल ठाकुर ने 20 गेंदों पर ठोका पचासा, 47/3 से 204 रन तक पहुंची कोलकाता
punjabkesari.in Thursday, Apr 06, 2023 - 10:06 PM (IST)

खेल डैस्क : कोलकाता के ईडन गार्डन में शार्दुल ठाकुर ने उस वक्त टीम का संभाला जब स्कोर सिर्फ 150 तक पहुंचता दिख रहा था। शार्दुल ने 29 गेंदों पर 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए और स्कोर 204 रन पर ला खड़ा किया। उन्होंने आरसीबी के सभी गेंदबाजों पर काउटर अटैक किया। कोलकाता की टीम एक समय 47 रन पर ही तीन विकेट गंवा चुकी थी। वेंकटेश अय्यर 3, मनदीप सिंह 0 तो कप्तान निशित राणा 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। इसके अलावा आंद्रे रसेल भी पहली ही गेंद पर आऊट हो गए।
इस दौरान ठाकुर ने महज 20 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया। जोकि सीजन में किसी बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक है। शार्दुल ने आते ही माइकल ब्रेसवेल के एक ही ओवर में 2 छक्के लगाकर अपने इरादे दिखा दिए थे। बता दें कि सीजन में इससे पहले राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने 20 गेंदों पर अर्धशतक बनाया था। काइल मेयर्स 21 गेंदों पर चेन्नई के खिलाफ तो ऋतुराज गायकवाड़ 23 गेंदों पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ अर्धशतक जमा चुके हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
UP के डिप्टी सीएम बोले- ''राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता, कांग्रेस व विपक्ष का होगा सफाया''

Recommended News

कुल्लू के नशाला गांव में भालू का आतंक, बहन के साथ मायके जा रही बुजुर्ग पर बोला हमला

जमीन को लेकर था विवाद, दबंगों ने डॉक्टर को बेरहमी से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Parivartini Ekadashi: दुर्लभ संयोगों के साथ इस दिन रखा जाएगा परिवर्तिनी एकादशी का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त

Vaman Dwadashi: जीवन से सभी दुःख दूर करने के लिए करें वामन द्वादशी की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त