आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी IPL सीजन है, मैंने नहीं : धोनी
punjabkesari.in Wednesday, May 03, 2023 - 04:28 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 जहां अभी तक फैंस को कई रोमांचक मैच दिखा चुका है तो वहीं इस बार ये भी देखने वाली बात रह रही है कि क्या महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी सीजन होगा या नहीं। चेन्नई का मैच भले ही किसी भी स्टेडियम में होगा, लेकिन वहां फैंस सिर्फ ज्यादातर धोनी के लिए ही प्यार जताते दिख रहे हैं। उनके मन में भी मानो ऐसा है कि धोनी का यह आखिरी सीजन है, लेकिन लीग के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टॉस के समय जब कमेंटेटर ने मजाक में उनसे इसको लेकर पूछा तो धोनी ने दिल जीत लेने वाला बयान दिया।
टॉस के लिए जब धोनी पहुंचे तो उनसे डैनी मॉरिसन ने उनसे मजाक में पूछ लिया कि क्या वह अपने आखिरी आईपीएल सीजन का पूरा मजा ले रहे हैं? इसके जवाब में धोनी ने जो कहा है वह कुछ ही मिनट में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। धोनी से जब कमेंटेटर ने पूछा कि क्या वह अपने आखिरी आईपीएल सीजन का लुत्फ ले रहे हैं? इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''यह आपने तय किया है कि यह मेरा आखिरी सीजन है, मैंने नहीं।'' जैसे ही धोनी ने यह जवाब दिया तो लखनऊ के एकाना स्टेडियम में शोर मच गया। फैंस धोनी के नाम के नारे लगाने लगे।
The Roar for MS Dhoni in Lucknow.pic.twitter.com/yyJjaGDG0k
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 3, 2023
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
लखनऊ सुपर जायंट्स (प्लेइंग इलेवन): काइल मेयर्स, मनन वोहरा, करण शर्मा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (w), क्रुणाल पांड्या (c), कृष्णप्पा गौतम, नवीन-उल-हक, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन): रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (w/c), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षणा