IPL 2023 : गुजरात ने 10 करोड़ का खिलाड़ी किया बाहर, रिटेन किए धुरंधरों की लिस्ट आई सामने

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2022 - 06:38 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिसंबर में आईपीएल 2023 के लिए मिनी नीलामी होने जा रही है, लेकिन इससे पहले सभी टीमों ने रिलीज व बरकरार रखे खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है। गुजरात टाइटंस ने सिर्फ 6 खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जिसमें ऐसा गेंदबाज भी शामिल है जिसे फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ में खरीदा था। जी हां...गुजरात ने तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। वह आखिरी सीजन में उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। वह 13 मैचों में सिर्फ 12 विकेट ही ले सके थे।

वहीं जेसन राॅयल को भी टीम से रिलीज कर दिया। गुजरात ने युवा खिलाड़ियों पर भरोसा पर भरोसा बनाए रखा। वहीं सीनियर तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्मद शमी को भी रिटेन किया गया है। 

रिलीज किए गए खिलाड़ी: 
रहमानुल्ला गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय, वरुण आरोन
ट्रेड के माध्यम से अर्जित खिलाड़ी: कोई नहीं
कुल बचा पैसा : 19.25
विदेशी स्लॉट शेष - 3

मौजूदा टीम: 
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे , जयंत यादव, आर साई किशोर, नूर अहमद


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News