6,6,6...गायकवाड़ की पारी से बने कई रिकॉर्ड्स, कर दी 7 छक्कों की बौछार

punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 06:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डैस्क : आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स जब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच खेलने उतरी तो ओपनर रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से एक बार फिर तूफानी पारी देखने को मिली। फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसने गायकवाड़ ने डेवोन कॉनवे के साथ उतरकर सही साबित कर दिया। रुतुराज ने अपने आईपीएल करियर का 14वां अर्धशतक जमाया, जिसके साथ ही कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए। 

गायकवाड़ ने पहले 10वें ओवर की समाप्ति के साथ ही 37 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वह शतक की ओर जा ही रहे थे कि 15वें ओवर में चेतन साकरिया की गेंद पर उन्हें आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा. गायकवाड़ 50 गेंदों पर 79 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और 3 चौके लगाए। आइए नजर डालें उनकी पारी से बने रिकॉर्ड्स पर-

गायकवाड़ और कॉन्वे के बीच पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी, जो चेन्नई के लिए चौथी सबसे बड़ी शतकीय साझेदारी रही।

CSK के लिए सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी-
182 - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे बनाम SRH, पुणे, 2022
181* - फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन बनाम पीबीकेएस, दुबई, 2020
159 - मुरली विजय, माइकल हसी बनाम आरसीबी, चेन्नई, 2011 फाइनल
141 - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे बनाम डीसी, दिल्ली, 2023

PunjabKesari

ओपनर के तौर पर CSK के लिए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर-

16 - फाफ डु प्लेसिस
14 - ऋतुराज गायकवाड़
13 - माइकल हसी

CSK के लिए सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी-
4 - गायकवाड़/कॉनवे
3 - हसी/रैना

IPL 2023 में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप-
172 - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (RCB) बनाम SRH, हैदराबाद
148 - विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी) बनाम एमआई, बेंगलुरु
142 - शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (जीटी) बनाम एलएसजी, अहमदाबाद
141 - रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे (सीएसके) बनाम डीसी, दिल्ली, 2023

2022 के बाद से IPL में ओपनिंग जोड़ी की सर्वाधिक शतकीय साझेदारियां-
4 - कॉन्वे-गायकवाड़ (20 पारी)
4 - डु प्लेसिस-कोहली (21 पारी)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News