IPL इतिहास को टॉप-5 तूफानी शतक, एक भारतीय खिलाड़ी भी शामिल

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 01:49 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल का 13वां सीजन 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई ने इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। इसी बीच आज हम आपको बताने जा रहे हैं आईपीएल टी20 के इतिहास में पांच ऐेसे तेज शतक बनाने वाले बल्लेबाजों पर। 

यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल 
PunjabKesari
आईपीएल टी-20 लीग के इतिहास का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने साल 2013 में बैंगलोर की ओर से खेलते हुए पुणे के खिलाफ महज 30 गेंदों पर शतक बनाए थे। इस मैच में गेल ने 66 गेंदों में कुल 175 रन बनाए थे। 

युसूफ पठान 
PunjabKesari
आईपीएल टी20 लीग का दूसरा सबसे तेज शतक युसूफ पठान के नाम दर्ज है। उन्होंने साल 2010 में राजस्थान की ओर से खेलते हुए 37 गेंदों पर 100 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल आठ छक्के और नौ चौके जड़े थे। युसूफ पठान ने यह शतक मुंबई के खिलाफ बनाया था।  

डेविड मिलर 
PunjabKesari
आईपीएल टी20 लीग का तीसरा सबसे तेज शतक डेविड मिलर ने बनाया है। साल 2013 में पंजाब की ओर से खेलते हुए उन्होंने महज 38 गेंदों पर 101 रन बनाए थे। अपनी इस पारी में उन्होंने कुल सात छक्के और आठ चौके जड़े थे। यह मुकाबला बैंगलोर के खिलाफ खेला गया था। 

एडम गिलक्रिस्ट 
PunjabKesari
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट के नाम इंडियन टी20 लीग का चौथा सबसे तेज शतक दर्ज है। उन्होंने डेक्कन चार्जर्स की ओर से खेलते हुए महज 42 गेंदों पर शतक ठोका था। इस मैच में गिलक्रिस्ट ने 47 गेंदों पर कुल 109 रन बनाए थे, जिसमें उन्होंने कुल 10 छक्के और नौ चौके जड़े थे। 

एबी डिविलियर्स
PunjabKesari
आईपीएल टी-20 लीग के पांचवें सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड एबी डिविलियर्स के नाम है। बैंगलोर की ओर से खेलते हुए डिविलियर्स ने महज 42 गेंदों पर शतक बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 52 गेंदों पर नाबाद 129 रन बनाए थे। अपनी पारी में डिविलियर्स ने कुल 12 छक्के और 10 चौके जड़े थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Anil dev

Recommended News

Related News