फैंस चिल्ला रहे थे कि शतक लगाओ, जीत के बाद सामने आया ईशान किशन का ''दिलचस्प'' बयान

punjabkesari.in Sunday, Oct 09, 2022 - 09:29 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 278 रन बनाए थे। भारत ने 45.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 जबकि ईशान किशन ने 93 रन की पारी खेली। किशन की यह पारी 84 गेंदों में आई, जिसमें 4 चाैके तो 7 छक्के शामिल थे। किशन शतक के करीब थे, लेकिन वह चूक गए। वहीं जीत के बाद किशन ने बयान देते हुए बताया कि जब वह फील्डिंग कर रहे थे तो फैंस चिल्ला रहे थे कि आज शतक लगाओ।

अपनी विस्फोटक पारी का राज खोलते हुए किशन ने कहा, ''जीत हासिल कर अच्छा लग रहा है। सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है, इसलिए दिल्ली में निर्णायक मैच खेलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। जिस तरह से हमने टीम में योगदान दिया उससे वास्तव में खुश हूं। यह मेरा घरेलू मैदान है, बहुत सारे लोग देख रहे थे। जब मैं फील्डिंग कर रहा था तो फैंस मुझसे चिल्लाते हुए आज शतक बनाने के लिए कह रहे थे, दुर्भाग्य से मैं चूक गया। कोई चिंता नहीं, मैं बस खुश हूं कि मेरी टीम ने आज गेम जीता और शायद अगले गेम में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा और अपनी टीम को फिर से जीत दिलाऊंगा। 

PunjabKesari

किशन ने अपनी पारी को लेकर कहा, ''यहां कभी-कभी मुश्किल होता है, क्योंकि मैंने रांची में इतने मैच खेले हैं, नए बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान नहीं है, इसलिए हम गेंद की योग्यता के अनुसार खेलना चाहते थे और कोई गलत शॉट नहीं खेलना चाहते थे, और हम दूसरी टीम पर दबाव बनाना चाहते थे।'' 

किशन ने तेंज गेंजबाज एनरिक नॉर्टजे के एक ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। इसको लेकर किशन ने कहा, ''नॉर्टजे व रबाडा बहुत तेज हैं और कभी-कभी गेंद ठीक से नहीं आ रही थी और कभी अगली गेंद वास्तव में तेजी से आ रही थी। इसलिए, मैं योजना बना रहा था कि अगर गेंद छाती पर आती है तो फिर शॉट खेलूंगू। इसलिए मैं बस गेंद को गैप में डालने की कोशिश कर रहा था और यह मेरी रेंज में आ गई।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Recommended News

Related News