ईशान किशन OUT, साक्षी ने दांतों में दबाए लब तो काव्या मारन ने बनाई अजब शक्ल, वीडियो

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 12:06 AM (IST)

खेल डैस्क : चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच के दौरान ईशान किशन के आउट होने के बाद काव्या मारन के चेहरे पर अजीब भाव देखने को मिला। 155 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हैदराबाद ने जल्द ही अभिषेक और ट्रेविस हेड के विकेट गंवा दिए थे। हेनरिक क्लासेन भी 7 रन बना पाए। तभी इशान किशन क्रीज पर आए 44 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। ईशान ने 12वें ओवर की आखिरी गेंद पर अपना विकेट गंवाया। बाएं हाथ के स्पिनर नूर अहमद ने शॉर्ट गेंद फेंकी थी। विकेटकीपर-बल्लेबाज ने गेंद को पुल किया। उनका शॉट सपाट रह गया जिसकी उन्होंने कीमत चुकाई। 


ईशान द्वारा लगाई गई शॉट से गेंद भले ही अच्छी गति से गई लेकिन सैम करन ने छलांग लगाकर गेंद को पकड़ लिया। चेन्नई के ऑलराउंडर ने गेंद को पकड़े रखा भले ही वह अपनी पीठ के बल गिर गए थे। किशन 34 गेंदों पर पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन बनाकर आउट हुए। जैसे ही करन ने कैच लिया, कैमरे स्टैंड की ओर मुड़ गए। जहां काव्या मारन के चेहरे पर अजब हाव भाव थे। हैदराबाद की मालकिन वास्तव में नाराज नहीं दिखीं, लेकिन उनके चेहरे पर अविश्वास और निराशा के भाव थे। काव्या मारन ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह किशन के आउट होने से बिल्कुल भी खुश नहीं थीं।

 

 


ऐसा रहा मुकाबला
घरेलू मैदान एमए चिंदबरम स्टेडियम में 400वां ट्वंटी 20 मुकाबला खेलने उतरे महेंद्र सिंह धोनी जीत के साथ इस उपलब्धि को यादगार नहीं बना पाए। हैदराबाद ने उक्त मुकाबले में 5 विकेट से जीत हासिल की है जोकि सीजन की उनकी मात्र तीसरी ही जीत है। वहीं, चेन्नई 7 हार के बाद प्लेआफ  की रेस से लगभग बाहर हो गई है। इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। चेन्नई के लिए आयुष म्हात्रे ने 30, डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन बनाकर स्कोर 154 तक पहुंचाया। जवाब में अभिषेक, ट्रेविस, क्लासेन के विफल होने के बाद ईशान किशन (44) ने टीम को सहयोग दिया। मध्यक्रम में कामिंदु मेंडिस और नीतीश कुमार रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया और हैदराबाद की जीत का राह आसान कर दिया। हैदराबाद ने पहली बार चेन्नई को उनके घर पर हराया है।


अंक तालिका : हैदराबाद की तीसरी जीत, 8वें स्थान पर

हैदराबाद ने आखिरकार दो हार के बाद जीत का स्वाद चख ही लिया। सीजन की शुरूआत राजस्थान को 44 रन से हराकर करने वाली हैदराबाद ने इसके बाद लगातार चार मैच गंवाए थे। पंजाब के खिलाफ जीत के बाद मुंबई से लगातार दो मैच गंवाने के बाद उन्होंने अब चेन्नई पर जीत हासिल की है। हैदराबाद इस जीत के साथ ही 8वें स्थान पर आ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News