कसम से विराट और रोहित को गेंदबाजी करना मुश्किल काम नहीं है : मो. आमिर
punjabkesari.in Thursday, May 20, 2021 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली : पाकिस्तान टीम से बाहर होकर लगातार चर्चा में बने रहने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अब रोहित शर्मा और विराट कोहली को गेंदबाजी करने पर अहम नुक्ताचीनी की है। आमिर ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें भारत के इन धाकड़ बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए मुश्किल नहीं आती। 29 साल के आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उन्होंने इन दोनों बल्लेबाजों का विकेट लेने का आसान रास्ता खोज लिया है।
आमिर ने कहा- बॉलिंग करते हुए कसम से। मैं कभी ऐसा नहीं लगा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा को गेंदबाजी करना मुश्किल है। मुझे यह कभी भी मुश्किल नहीं लगा। मैंने रोहित को गेंदबाजी करने का आसान तरीका खोजा है। मुझे लगता है कि मैं उन दोनों को आऊट कर सकता हूं। दोनों बाएं हाथ के गेंदबाजों द्वारा किए गए इनस्विंग के कारण कमजोर हो जाते हैं। इससे पहले भी वह ऐसी गेंदों के खिलाफ परेशान होते थे। हां, विराट का विकेट लेना थोड़ा कठिन हो सकता है क्योंकि वह प्रैशर को अच्छे तरीके से झेल लेते हैं।
आमिर ने एक इंटरव्यू के दौरान दुनिया के सबसे मजबूत बल्लेबाज पर भी बात की। आमिर ने कहा कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ तकनीक तौर पर काफी मजबूत लगते हैं। यह साफ बात है कि स्मिथ इस समय दुनिया के सबसे बढिय़ा बल्लेबाजों में से एक हैं। मुझे स्मिथ को गेंदबाजी करना मुश्किल लगता है। उनकी तकनीक बिल्कुल अलग है। वह एक ऐसे एंगल पर खड़े होते हैं जिससे आप अंदाजा नहीं लगा पाते कि आप किस दिशा की ओर गेंदबाजी करेंगेे।