फिर चमकी जडेजा-धोनी की जोड़ी, इस मामले में की हरभजन के रिकॉर्ड की बराबरी

punjabkesari.in Wednesday, Mar 06, 2019 - 11:30 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। जिससे भारत ने मंगलवार को यहां उतार चढ़ाव से भरे मैच में आस्ट्रेलिया पर आठ रन की रोमांचक जीत प्राप्त की और सीरीज में 2-0 से बढ़त बनाई। ऐसे में इस मैच में एक और शानदार रिकॉर्ड बना जिसको जडेजा और धोनी की जुगलबंदी ने मिलकर कायम किया है और हरभजन सिंह के 27 विकटों के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। 

PunjabKesari
दरअसल, शॉन मार्श रविंद्र जडेजा की गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को कैच थमा बैठे। इसके साथ ही इस ही जोड़ी के नाम वनडे में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली जोड़ी की बराबरी कर ली है। धोनी और जडेजा ने साथ मिलकर 28 वनडे विकेट अपने नाम किए हैं। धोनी और जडेजा ने वेंकटेश प्रसाद और नयन मोंगिया के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उनके नाम भी वनडे में 28 विकेट दर्ज हैं। वहीं इसके बाद इस लिस्ट में हरभजन सिंह और महेंद्र सिंह धोनी का नाम है जिन्होंने 25 विकेट अपने नाम किए हैं। धोनी और हरभजन के नाम वनडे में कुल 27 विकेट हैं ।

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News