Jos Buttler की स्पीड से T20 Blast में गेंदबाजों को कूट रहे जेम्स विंस, देखें गजब आंकड़े

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 07:20 PM (IST)

खेल डैस्क : ट्वंटी-20 टूर्नामैंट टी-20 ब्लास्ट में हैम्पशायर की ओर से खेल रहे जेम्स विंस इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। टूर्नामैंट की 10 पारियों में 66 की औसत के साथ उन्होंने 528 रन बना लिए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 148 की बनी हुई है जबकि उनके बल्ले से दो शतक निकल चुके हैं। कुछ ऐसी ही फॉर्म इंगलैंड के ही जोस बटलर ने आईपीएल 2022 में दिखाई थी। आईपीएल के इस सीजन में चार शतक लगाकर विराट का रिकॉर्ड बराबर करने वाले बटलर ने 873 रन बनाकर इस सीजन में अपना सफर समाप्त किया। विंस भी 10 पारियों में 528 रन बना चुके हैं। उम्मीद है कि वह भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम करने की कोशिश करेंगे। 

James Vince, T20 Blast, Jos Buttler, cricket news in hindi, Sports news, जेम्स विंस, टी20 ब्लास्ट, जोस बटलर, क्रिकेट समाचार हिंदी में, खेल समाचार

जेम्स विंस ने सॉमरसेट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में महज 62 गेंद में नाबाद 129 रन दिए। खास बात ये रही है कि उनकी पारी में 10 छक्के और 9 चौके भी थे यानी 96 रन उन्होंने बाउंड्री से बनाए। खास बात यह है कि विंस का यह पिछली तीन पारियों में दूसरा शतक हैं। इससे 17 जून को कैंट के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्होंने 100 रन बनाए थे। फिर सरे के खिलाफ 30 रन बनाने के बाद अब 23 जून को उन्होंने समरसेट के खिलाफ रिकॉर्ड शतक जड़ दिया। देखें वीडियो-

मैच की बात की जाए तो विंस के 129 और टॉम प्रेस्ट के 46 गेंदों में बनाए गए 62 रनों की बदौलत हैम्पशायर ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 208 रन बनाए। विंस और प्रेस्ट के अलावा हैम्पशायर का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। जवाब में खेलने उतरी समरसेट ने टॉप-3 बल्लेबाजों के दम पर जोरदार शुरूआत की। लेकिन मध्यक्रम बिखर जाने के चलते टीम 194 रन ही बना पाई। हैम्पशायर ने यह मुकाबला 14 रनों से जीता। 
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News