जामिया हिंसा पर गंभीर बोले- लाठीचार्ज गलत, लेकिन आप पत्थर फेंकोगे तो पुलिस जवाब देगी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 18, 2019 - 09:31 AM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेटर से राजनेता बने गौतम गंभीर ने मंगलवार को छात्रों के खिलाफ पुलिस बल के इस्तेमाल की आलोचना की लेकिन कहा कि अगर ‘अवांछित तत्व' हिंसा करेंगे तो पुलिस को जवाब देना होगा। संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस की कार्रवाई की थी। 

PunjabKesari
दरअसल, दिल्ली के सांसद गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैंने कहा कि छात्रों पर लाठीचार्ज करना गलत है लेकिन अगर आत्मरक्षा में कुछ हुआ है तो यह गलत नहीं है।' उन्होंने कहा, ‘अगर आप पत्थर फेंकोगे और सार्वजनिक संपत्ति जलाओगे तो पुलिस कुछ ना कुछ जवाब तो देगी। अगर आप शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हो तो कोई समस्या नहीं है, आपके पास इसका अधिकार है।' गंभीर ने कहा, ‘आप अपनी समस्याएं रखिए और इन हल निकालना सरकार की जिम्मेदारी है और भविष्य में भी जिम्मेदारी रहेगी।'
 
PunjabKesari
रविवार को इस विवादास्पद कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा में जामिया के छात्रों सहित कई प्रदर्शनकारी, पुलिस कर्मचारी और स्थानीय लोग चोटिल हुए। साथ ही दिल्ली परिवहन निगम की चार बसों को जला गया और 100 से अधिक निजी वाहनों पुलिस की 10 मोटरसाइकिलों को नुकसान पहुंचा। इस कानून के संदर्भ में गंभीर ने कहा, ‘इस तरह की अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि यह विधेयक मुस्लिमों के खिलाफ है। यह गलत है। यह विधेयक नागरिकता देने से जुड़ा है नागरिकता छीनने से नहीं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News