हादसे के साल बाद जसप्रीत बुमराह ने मारा राजस्थान पुलिस को ‘ताना’

punjabkesari.in Sunday, Sep 30, 2018 - 08:02 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत ने बीते दिनों सातवीं बार एशिया कप जीता। भारत को खिताब जिताने में जहां रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे बड़े स्टार्स का महत्वपूर्ण रोल रहा। वहीं, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के सहयोग को भी नकारा नहीं जा सकता। बुमराह एक बार फिर से चर्चा में हैं। दरअसल बुमराह ने बीते दिनों सोशल साइट्स पर एक तस्वीर अपलोड की थी जिसमें वह एशिया कप ट्रॉफी उठाए हुए खड़े हैं। लेकिन उक्त फोटो की कैप्शन में उन्होंने जो कैप्शन दिया है यह यकीनन राजस्थान पुलिस के लिए ताने के रूप में सामने आ रहा है। 
इसलिए था बुमराह को गुस्सा
PunjabKesari

बुमराह ने लिखा है कि यह पोस्ट जीत की खुशी के साथ-साथ उन लोगों के लिए ताना भी था जो उनकी कबीलियत पर शक करते हैं। कुछ लोग अपनी क्रिएटिविटी का उपयोग साइनबोर्ड पर करते हैं। उम्मीद है कि यह तस्वीर भी उस काम आएगी। दरअसल 2017 की चैम्पियंस ट्रॉफी में हार के लिए एक वजह बुमराह की नो बॉल को भी माना गया था। पाकिस्तानी पारी की चौथे ओवर में ही बुमराह ने पाकिस्तानी ओपनर फखर जमां को धोनी के हाथों कैच करा दिया था। लेकिन अंपायर ने इसे नो बॉल करार देकर भारतीय टीम का मजा किरकिरा कर दिया था। इसके बाद फखर ने शतक जड़कर अपनी टीम को जीत दिला दी थी। बुमराह की नो बॉल पर तब राजस्थान पुलिस ने कटाक्ष करते हुए सड़क सुरक्षा का विज्ञापन बनवा दिया था। जयपुर ट्रैफिक पुलिस ने इस फोटो को जेबरा लाइन उल्लंघन से जोड़़कर एक विज्ञापन बना दिया है जो यह संदेश दे रहा है कि लाइन क्रॉस करना आपके लिए काफी महंगा पड़ सकता है।
देखें राजस्थान पुलिस द्वारा बनाया गया साइन बोर्ड

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News