जोफ्रा सिर्फ शारीरिक लड़ाई ही नहीं, बल्कि मानसिक लड़ाई भी लड़ रहे हैं : जहीर खान

punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 01:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड के धुरंधर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने एसए20 लीग के पहले ही मैच में जबरदस्त गेंदबाजी से अपनी वापसी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ 3 विकटें चटकाते हुए अपनी टीम एमआई केपटाउन की 8 विकेट से जीत में योगदान दिया। लंबे समय से चोट के कारण प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर रहने वाले आर्चर की वापसी पर भारत के पूर्व गेंदबाज जहीर खान ने तारीफ की है। जहीर ने कहा कि आर्चर के लिए लंबे समय के बाद वापसी भावनात्मक रही होगी।

जहीर ने कहा,“यह आर्चर के लिए एक भावनात्मक वापसी भी होनी चाहिए। जब आप इतने लंबे समय के बाद खेल रहे होते हैं, तो आपका करियर काफी हद तक जांच के दायरे में होता है, आप कैसे वापसी करने जा रहे हैं। आपको पूरी तरह से कड़ी मेहनत करनी होगी, साथ ही आपको बहुत धैर्य रखने की जरूरत है।”

उन्होंने कहा,“तो, वह केवल शारीरिक लड़ाई नहीं लड़ रहे, जो उन्हें लड़नी चाहिए, बल्कि वह मानसिक लड़ाई भी लड़ रहे हैं। इतने लंबे समय तक खेल से दूर रहना किसी के लिए भी आसान नहीं है। चोट ऐसी चीज है जो आपके हाथ में नहीं है, लेकिन आप खुद को कैसे मैनेज करते हैं, इसमें काफी एनर्जी लगती है।"

मंगलवार को खेले गए मैच की बात करें तो पार्ल रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 142 रन बनाए। कप्तान डेविड मिलर ने जहां 31 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली, वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने गेंदों में 51 रनों की पारी खेली। एमआई केपटाउन की ओर से गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा, उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए।

143 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, युवा अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने 41 गेंदों में नाबाद 70 रन की तूफानी पारी खेली। वहीं दक्षिण अफ्रीका के उभरते हुए एक और सितारे रेयान रिकलटन ने 33 गेंदों में 42 रन की पारी खेल अपनी टीम एमआई केपटाउन को 8 विकेट से जीत दिलाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Related News