केमार रोच के तूफान से उड़ा इंग्लैंड, टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले 9वें विंडीज खिलाड़ी बने

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 04:35 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच मैनचेस्टर में टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जा रहा है। टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने पहली पारी में 4 विकेट पर 258 रन से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन अब तक 8 विकेट गंवाकर 280 से ज्यादा रन बना लिए हैं। ऐसे में विंडीज के तेज गेंदाबज केमार रोच ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे कर लिए है। बता दें, रोच 200 विकेट लेने वाले 9वें विंडीज खिलाड़ी बन गए है। 

PunjabKesari
दरअसल, सबसे रोचक बाद यह है कि 26 साल लंबे अंतराल के बाद विंडीज का कोई गेंदबाज इस मुकाम पर पहुंचा है। साल 1994 में एंब्रोस ने ऐसा किया था। रोच अब कोर्टनी वाल्श, कर्टली एम्ब्रोस, मैल्कम मार्शल, लांस गिब्स, जोएल गार्नर, माइकल होल्डिंग, गैरी सोबर्स और एंडी रॉबर्ट्स के बाद एलीट क्लब में शामिल होने वाले नौवें वेस्टइंडीज के गेंदबाज बन गए हैं। बता दें, रोच ने 67 रन देखकर 4 अहम विकेट चटकाए। जिसमें बेन स्टोक्स, डोमिनिक सिबली, जोफ्रा आर्चर और क्रिस वोक्स के विकेट शामिल है। 

WI के लिए 200 विकेट के लिए टेस्ट
42 मैल्कम मार्शल
44 जोएल गार्नर
45 कर्टली एम्ब्रोस
46 लांस गिब्स / एंडी रॉबर्ट्स
47 माइकल होल्डिंग
58 कर्टनी वाल्श
59 केमार रोच *
80 गैरी सोबर्स


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News