केरल फुटबाल टीम के लिए दो-दो लाख रूपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की

punjabkesari.in Wednesday, Apr 04, 2018 - 10:21 PM (IST)

नई दिल्लीः केरल सरकार ने संतोष ट्राॅफी जीतने वाली फुटबाॅल टीम के प्रत्येक सदस्य को आज दो- दो लाख रूपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की। केरल ने बीते रविवार को कोलकाता में खेले गए रोमांचक मैच में बंगाल को 4-2 से शिकस्त दी।

नकद पुरस्कार देने का फैसला मुख्यमंत्री पिनराई विजयन की अध्यक्षता वाली कैबिनेट बैठक में लिया गया। अधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार सरकार ने टीम के 11 सदस्यों को नौकरी मुहैया कराने की घोषणा की जो बेरोजगार हैं। टीम के सभी 20 सदस्यों और कोच को दो दो लाख रूपए दिए जाएंगे जबकि टीम मैनेजर, सहायक कोच और फिजियोथेरेपिस्ट को एक एक लाख रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

सरकार टीम के सदस्य के पी राहुल के लिए एक घर का निर्माण भी करवाएगी जिनके पास अपना घर नहीं है। केरल की वालीबाल टीम के 12 सदस्यों और टीम कोच को हाल में राष्ट्रीय वाॅलीबाल खिताब जीतने के लिए डेढ़-डेढ़ लाख जबकि सहायक कोच और मैनेजर को एक एक लाख रूपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News