पहले आॅस्ट्रेलिया दौरे पर रोज कुछ सीख रहे हैं खलील

punjabkesari.in Friday, Nov 23, 2018 - 08:15 PM (IST)

मेलबर्नः भारत के युवा तेज गेंदबाज खलील अहमद अपने पहले आॅस्ट्रेलिया दौरे पर रोज कुछ सीख रहे हैं और उन्हें यहां की तेज तथा उछाल भरी पिचों पर गेंदबाजी करने में सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार से काफी मदद मिल रही है । खलील ने शुक्रवार को रद्द हुए दूसरे टी20 मैच में दो विकेट लिए ।       

उन्होंने कहा ,‘‘ यहां हालात अलग है । वेस्टइंडीज के खिलाफ या एशिया कप में हमने उपमहाद्वीप या मिलती जुलती पिचों पर खेला । आॅस्ट्रेलिया में अधिक अभ्यास सत्र नहीं थे तो यह भांपना मुश्किल था कि किस लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करनी है ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ यहां खेलना आसान नहीं था । अभ्यास के बिना अचानक टी20 मैच खेलना मुश्किल है । 
Khaleel Ahmed

आॅस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ कोई कोताही नहीं बरती जा सकती क्योंकि वे अंत तक हार नहीं मानते ।’’ खलील ने कहा ,‘‘पिछले कुछ महीने में मैने काफी कुछ सीखा है मसलन पेशेवरपन, परिपक्वता और जिम्मेदारी । इसमें भुवनेश्वर कुमार जैसे सीनियर गेंदबाजों से मुझे काफी मदद मिली ।’’

     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News