SLvsWI: कीरोन पोलार्ड ने रचा इतिहास, 500 टी-20 खेलने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने

punjabkesari.in Thursday, Mar 05, 2020 - 12:00 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्कः वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड बुधवार को 500 टी-20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकल में हुए पहले मैच में उतरते ही यह उपलब्धि हासिल कर ली। इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो 453 मैच के साथ दूसरे, जबकि क्रिस गेल 404 मैच के साथ तीसरे पायदान पर हैं। इस मौके पर पोलार्ड को साथी खिलाड़ियों ने बधाई दी। इसके लिए उन्हें खास जर्सी दी गई, जिस पर 500 लिखा था। 

इस मैच में उन्होंने टी-20 में दस हजार रन भी पूरे किए। वे गेल के बाद ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। आउट होने से पहले पोलार्ड ने 15 गेंद पर 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए। आखिरी ओवरों में उनकी बल्लेबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने श्रीलंका के खिलाफ 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए। 
PunjabKesari
पोलार्ड सबसे ज्यादा 23 बार टी-20 टूर्नामेंट का फाइनल खेले 
वे टी-20 में 7 हजार से ज्यादा रन और 250 विकेट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। वे किसी भी टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में सबसे ज्यादा 23 बार खेल चुके हैं। वे वेस्टइंडीज के अलावा इस फॉर्मेट में अलग-अलग 17 टीमों के लिए खेल चुके हैं। वे 2012 में टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के भी सदस्य़ थे। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News