IPL में गांगुली की दो भूमिकाओं से KKR को कोई परेशानी नहीं: CEO मैसूर

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 04:12 PM (IST)

कोलकाता: सौरव गांगुली की बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) अध्यक्ष और दिल्ली कैपिटल्स के सलाहकार के रूप में दो भूमिकाए निभाने के लिए भले ही आलोचना हो रही हो लेकिन कोलकाता नाइटराइडर्स के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा कि टीम को इससे कोई परेशानी नहीं है। 


PunjabKesari
हितों के टकराव का सामना कर रहे कैब प्रमुख शुक्रवार को यहां होने वाले आईपीएल मुकाबले में ‘मेहमान’ के रूप में बैठेंगे और उन्हें केकेआर के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के डगआउट में बैठे हुए देखा जा सकता है। मैसूर ने कहा, ‘वह पूरी तरह से पेशेवर हैं। वह जानते हैं कि अपने कर्तव्यों को कैसे निभाया जाये। हम जो कुछ कर रहे हैं, वह उसका पूरा समर्थन करते हैं। हमें इससे जरा भी परेशानी नहीं है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News