RCB vs DC : रन-चेज में कोहली को मात दे रहे KL Rahul, बोले- चिन्नास्वामी है मेरा मैदान

punjabkesari.in Thursday, Apr 10, 2025 - 11:41 PM (IST)

खेल डैस्क : एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलते हुए जब दिल्ली कैपिटलस 30 रन पर 3 विकेट गंवा चुकी थी तो केएल राहुल क्रीज पर आए और 93 रन बनाकर अपनी टीम को 163 रन का लक्ष्य हासिल करवा दिया। राहुल ने इसी के साथ आईपीएल में रन चेज का अपना रिकॉर्ड मजबूत कर लिया है। राहुल ने रन चेज में 25 पारियों में 71 की औसत से 1208 रन बनाए हैं। उनकी स्ट्राइक रेट 148 रही है। वह 12 पचासे लगा चुके हैं जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 98 नाबाद रहा है। वह उन 56 बल्लेबाजों में से एक है जिन्होंने आईपीएल में सफल रन-चेज में कम से कम 500 रन बनाए हैं। वह डेविड मिलर (103.70) के बाद सबसे बेहतरीन औसत वाले प्लेयर हैं। आरसीबी को उनके घरेलू मैदान पर हराने के बाद राहुल सीधा ही विराट कोहली को टक्कर देते नजर आए। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि चिन्नास्वामी मेरा घरेलू मैदान है। यहां कैसे खेलना है मुझे अच्छी तरह से पता है।

 

 


प्लेयर ऑफ द मैच बने केएल राहुल ने कहा कि विकेट थोड़ा मुश्किल था। मुझे 20 ओवर तक स्टंप के पीछे रहकर यह देखने में मदद मिली कि विकेट कैसे खेला जाता है। विकेटकीपिंग से मुझे लगा कि गेंद विकेट पर थोड़ी टिकी हुई थी, लेकिन यह पूरे समय एक जैसी थी। यह दो गति वाली नहीं थी, यह पूरे समय एक गति वाली थी। मुझे पता था कि मेरे शॉट क्या हैं। मैं बस एक अच्छी शुरुआत करना चाहता था, शुरुआत में आक्रामक होना चाहता था और उसके बाद उसका आकलन करना चाहता था। अगर मैं बड़ा छक्का मारने की कोशिश कर रहा था, तो मुझे पता था कि किन जगह को निशाना बनाना है। विकेटकीपिंग से मुझे यह पता चला कि दूसरे बल्लेबाज कैसे खेल रहे हैं और वे कहां आउट हुए। कैच छोड़ने में किस्मत अच्छी रही। यह मेरा मैदान है, यह मेरा घर है। मैं इसे किसी और से बेहतर जानता हूं। मैंने यहां खेलने का लुत्फ उठाया।

 

 

अंक तालिका में दिल्ली दूसरे स्थान पर
आईपीएल 2025 की अंक तालिका में दिल्ली कैपिटलस चार मैचों में चार जीत हासिल करने के बावजूद दूसरे स्थान पर बनी हुई है। पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस है जोकि पांच मैचों में चार जीत के अलावा बेहतर नेट रन रेट बनाए हुए हैं। दिल्ली अब तब लखनऊ (1 विकेट), हैदराबाद (7 विकेट), चेन्नई (25 रन), बेंगलुरु (6 विकेट) के खिलाफ भिड़ी हैं जहां उन्हें जीत हासिल हुई है। वहीं, हार के साथ आरसीबी तीसरे स्थान पर आ गई है। उन्होंने 5 मैचों में 3 जीत और 2 हार दर्ज की है। आरसीबी को गुजरात और दिल्ली से हार मिली है। जबकि कोलकाता, चेन्नई और मुंबई के खिलाफ उन्हें जीत मिली है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News