IND vs AUS : केएल राहुल-जडेजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बोले- यहां बल्लेबाजी आसान नहीं थी

punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 09:44 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने वानखेड़े के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि टीम इंडिया के लिए जीत इतनी आसानी से नहीं आई। ऑस्ट्रेलिया से मिले 189 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 39 रन पर 4 विकेट गंवाए दिए थे। ऐसे में समय में हार्दिक के बाद केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। राहुल ने 75 तो जडेजा ने 45 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़े जोकि भारत की ओर से पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। देखें आंकड़े-


सदागोप्पन रमेश और रॉबिन सिंह : 123, कोलंबो (एसएससी), 1999
डैरेन लेहमन और स्टीव वॉ : 103, शारजाह, 1998
एम.एस. धोनी और हार्दिक पांड्या : 118, चेन्नई, 2017
रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या : 150*, कैनबरा 2020
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा : 108*, 2023

जडेजा दो विकेट और 45 रन बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने मैच के बाद कहा कि मैं 8 महीने बाद एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहा हूं, इसलिए मैं जल्द से जल्द प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से गेंद से मुझे कुछ विकेट मिले। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं केएल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था। मुझे पता था कि टोटल छोटा था लेकिन फिर भी हमें इसका पीछा करना था। 

 

जडेजा बोले- हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। लाइन और लेंथ टेस्ट क्रिकेट से अलग है। आपको अपनी लंबाई और गति में बदलाव करना होगा। मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था और मुझे थोड़ा टर्न भी मिल रहा था। मैं आज करीब 70-80 रन की साझेदारी करना चाह रहा था और वही हुआ। बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद स्विंग कर रही थी।

 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए मिचेल मार्श के 65 गेंदों में 81 तो जोश इंग्लिश के 27 गेंदों में 26 रनों की बदौलत 188 रन बनाए थे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 17 रन देकर तीन तो सिराज ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए। शुभमन 20, ईशान किशन 3, विराट कोहली 4, सूर्यकुमार 0 पर आऊट हो गए। हार्दिक ने 25 रन बनाए लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को मैच जितवा दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News