IND vs AUS : केएल राहुल-जडेजा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, बोले- यहां बल्लेबाजी आसान नहीं थी
punjabkesari.in Friday, Mar 17, 2023 - 09:44 PM (IST)

खेल डैस्क : टीम इंडिया ने वानखेड़े के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को पहले वनडे में 5 विकेट से हरा दिया। हालांकि टीम इंडिया के लिए जीत इतनी आसानी से नहीं आई। ऑस्ट्रेलिया से मिले 189 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 39 रन पर 4 विकेट गंवाए दिए थे। ऐसे में समय में हार्दिक के बाद केएल राहुल ने रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। राहुल ने 75 तो जडेजा ने 45 रन बनाए। दोनों ने छठे विकेट के लिए 108 रन जोड़े जोकि भारत की ओर से पांचवां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। देखें आंकड़े-
सदागोप्पन रमेश और रॉबिन सिंह : 123, कोलंबो (एसएससी), 1999
डैरेन लेहमन और स्टीव वॉ : 103, शारजाह, 1998
एम.एस. धोनी और हार्दिक पांड्या : 118, चेन्नई, 2017
रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या : 150*, कैनबरा 2020
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा : 108*, 2023
जडेजा दो विकेट और 45 रन बनाने के कारण प्लेयर ऑफ द मैच बने। उन्होंने मैच के बाद कहा कि मैं 8 महीने बाद एकदिवसीय क्रिकेट खेल रहा हूं, इसलिए मैं जल्द से जल्द प्रारूप में ढलने की कोशिश कर रहा था। सौभाग्य से गेंद से मुझे कुछ विकेट मिले। जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मैं केएल के साथ साझेदारी करना चाह रहा था। मुझे पता था कि टोटल छोटा था लेकिन फिर भी हमें इसका पीछा करना था।
7⃣5⃣* Runs
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
9⃣1⃣ Balls
7⃣ Fours
1⃣ Six
That was one brilliant knock in the chase from @klrahul 👌 👌 #TeamIndia | #INDvAUS
Watch 🎥 🔽https://t.co/ii33uhbPv1
जडेजा बोले- हम टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं। लाइन और लेंथ टेस्ट क्रिकेट से अलग है। आपको अपनी लंबाई और गति में बदलाव करना होगा। मैं अच्छे एरिया में गेंदबाजी करना चाह रहा था और मुझे थोड़ा टर्न भी मिल रहा था। मैं आज करीब 70-80 रन की साझेदारी करना चाह रहा था और वही हुआ। बड़े शॉट खेलना आसान नहीं था क्योंकि गेंद स्विंग कर रही थी।
1⃣ Brilliant catch
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
2⃣ Wickets
4⃣5⃣* Runs
For his superb all-round performance, @imjadeja bags the Player of the Match award as #TeamIndia beat Australia in the first #INDvAUS ODI 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/xaPDmpRX0p
मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए मिचेल मार्श के 65 गेंदों में 81 तो जोश इंग्लिश के 27 गेंदों में 26 रनों की बदौलत 188 रन बनाए थे। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 17 रन देकर तीन तो सिराज ने 29 रन देकर तीन विकेट लिए थे। जवाब में खेलने उतरी भारतीय टीम ने 39 रन पर चार विकेट गंवा दिए। शुभमन 20, ईशान किशन 3, विराट कोहली 4, सूर्यकुमार 0 पर आऊट हो गए। हार्दिक ने 25 रन बनाए लेकिन केएल राहुल और रविंद्र जडेजा ने शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को मैच जितवा दिया।
#TeamIndia go 1⃣-0⃣ up in the series! 👏 👏
— BCCI (@BCCI) March 17, 2023
An unbeaten 1⃣0⃣8⃣-run partnership between @klrahul & @imjadeja as India sealed a 5⃣-wicket win over Australia in the first #INDvAUS ODI 👍 👍
Scorecard ▶️ https://t.co/BAvv2E8K6h @mastercardindia pic.twitter.com/hq0WsRbOoC
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता

Muzaffarnagar road accident: ट्रक की जोरदार टक्कर से एंबुलेंस के उड़े परखच्चे, 3 की दर्दनाक मौत और 4 अन्य गंभीर घायल