युवराज का बयान- मुझे पता था दूसरे राउंड में लगेगी मेरी बोली

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 08:43 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीेएल सीजन 12 के लिए मुंबई इंडियंस ने युवराज सिंह को उनके बेस प्राइस पर खरीदकर बड़ा दांव लगाया है। युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने अपना 1 करोड़ बेस प्राइस रखा। जयपुर में हुई नीलामी के पहले राउंड में बोली ना लगने के बावजूद भी युवराज को भरोसा था कि वह बिकेंगे। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद बयान देकर किया।
yuvraj singh image

युवराज का कहना है, ‘‘इसमें निराश होने जैसी कोई बात नहीं थी। मुझे पता थी कि मेरा नंबर दूसरे राउंड में ही आएगा। इसकी वजह भी साफ है। कोई आईपीएल टीम बनाता है तो निगाहें  युवा खिलाड़ियों पर ही होती है। यह तो तय है कि मैं इस वक्त अपने करियर के अंतिंम पड़ाव पर हूं। लिहाजा मुझे यही उम्मीद थी कि आखिरी राउंड में ही मुझे कोई खरीददार मिल सकेगा।’’
yuvraj singh image

तीन बार की चैंपियन मुंबई के साथ मिलकर युवराज खुश भी हैं। उनका कहना है, ‘‘मुंबई इंडियंस में उन्हें काफी घरेलू माहौल मिलेगा। जहीर खान इस टीम के कोचिंग स्टाफ में हैं, सचिन तेंदुलकर मेंटर की भूमिका में है और रोहित शर्मा कप्तान हैं। मैंने इनके साथ काफी क्रिकेट खेला है और अब मैं इनके साथ फिर से खेलने के लिए तैयार हूं। जब आपको इस तरह का सपोर्ट मिलता है तब आप सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हैं।’’
yuvraj singh and rohit image

ऐसी है मुंबई इंडियंस-
रोहित शर्मा(कप्तान), युवराज सिंह, मयंक मार्कंडेय, राहुल चाहर, रशिक दार, बरिंदर सिंह सरन, अनमोलप्रीत सिंह, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, क्रुणाल पांड्या, लसिथ मलिंगा, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनुकूल राॅय, पंकज जसवाल, जसप्रीत बुमराह, किरोन पोलार्ड, सिद्धेश लाड, इविन लुईस, क्विंटन डि काॅक, बेन कटिंग, जेसन बेहरनडारफ, मिशेल मैकक्लेनघन, एडम मिल्ने।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rahul

Recommended News

Related News