कोहली ने तोड़ा श्रीलंकाई महान बल्लेबाज का रिकॉर्ड, वनडे क्रिकेट में रनों के मामले में 5वें स्थान पर पहुंचे

punjabkesari.in Sunday, Jan 15, 2023 - 08:08 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मौजूदा विश्व क्रिकेट में सबसे महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने अपने शानदार क्रिकेट करियर में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी वनडे में 63 रन पूरे करते ही श्रीलंका के महान बल्लेबाज महेला जयवर्धने को वनडे रनों के मामले में पीछे छोड़ दिया है। कोहली अब पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज जयवर्धने को पछाड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में पांचवे नंबर पर पहुंच गए हैं।

गौरतलब है कि महेला जयवर्धने के नाम वनडे क्रिकेट में 418 मैचों में 12650 रन थे। विराट को मैच की शुरुआत में श्रीलंकाई महान बल्लेबाज को पछाड़ने के लिए 63 रनों की जरूरत थी। विराट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए, आसानी ने 63 रनों का आंकड़ा पार कर लिया और वनडे क्रिकेट में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। कोहली ने यह उपलब्धि 268 मैचों में अपने नाम की है।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में महान सचिन तेंदुलकर सबसे आगे हैं, जिनके नाम वनडे में 18426 रन हैं। इसके बाद कुमार संगाकारा(14234 रन), रिकी पोंटिंग (13704 रन) और सनथ जयसूर्या (13430 रन) सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में आते हैं।

गौर हो कि विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में अपने वनडे करियर का 46वां शतक भी पूरा कर लिया है, उन्होंने 110 गेंदों में 13 चौके और 8 छक्कों की बदौलत नाबाद 166 रन की पारी खेली। वह अब वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर से 3 शतक ही पीछे हैं। सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में 49 शतक हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर(भारत)- 463 मैच, 18426 रन
2. कुमार संगकारा(श्रीलंका)- 404 मैच, 14234 रन
3. रिकी पोंटिंग(ऑस्ट्रेलिया)- 375 मैच, 13704 रन
4. सनथ जयसूर्या(श्रीलंका)- 445 मैच, 13430 रन
5. विराट कोहली(भारत)- 268 मैच, 12754 रन
6. महेला जयवर्धने(श्रीलंका)- 448 मैच, 12650 रन
7. इंजमाम उल हक(पाकिस्तान)- 378 मैच, 11739 रन
8. जैक कालिस(दक्षिण-अफ्रीका)- 328 मैच, 11579 रन
9. सौरव गांगुली(भारत)- 311 मैच, 11363 रन
10. राहुल द्रविड़(भारत)- 344 मैच, 10889 रन
11. एमएस धोनी(भारत)- 350 मैच, 10773 रन
12. क्रिस गेल(वेस्टइंडिज)- 301 मैच, 10480 रन
13. ब्रायन लारा(वेस्टइंडिज)- 299 मैच, 10405 रन
14. टी. दिलशान(श्रीलंका)- 330 मैच, 10290 रन
15. मोहम्मद युसूफ(पाकिस्तान)- 288 मैच, 9720 रन
16. एडम गिलक्रिस्ट(ऑस्ट्रेलिया)- 297 मैच, 9619 रन
17. रोहित शर्मा(भारत)- 238 मैच, 9596 रन
18. एबी डिविलियर्स(दक्षिण-अफ्रीका)- 228 मैच, 9577 रन
19. एम अजहरुद्दीन(भारत)- 334 मैच, 9378 
20. पीए डी सिल्वा (श्रीलंका)- 308 मैच, 9284 

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

1.सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 18426 रन 
2.विराट कोहली- 268 मैच, 12754 रन
3.सौरव गांगुली- 311 मैच, 11363 रन
4.राहुल द्रविड़- 344 मैच, 10889 रन
5.एमएस धोनी- 350 मैच, 10773 रन
6.रोहित शर्मा- 238 मैच, 9596 रन


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ramandeep Singh

Recommended News

Related News