भारत के लिए खेलते हुए कोहली की भूख अलग तरह की होती है : कुलदीप

punjabkesari.in Thursday, Apr 11, 2019 - 05:47 PM (IST)

कोलकाता : स्पिनर कुलदीप यादव ने इस बात को मानने से इनकार कर दिया कि आईपीएल में लगातार मिल रही हार से विराट कोहली की विश्व कप में फार्म पर असर पड़ेगा और कहा कि जब वह भारत के खेलते हैं तो उनके अंदर एक अलग तरह की भूख होती है। कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने इस आईपीएल सत्र में लगातार छह मैच गंवा दिए हैं लेकिन कुलदीप ने अपने कप्तान का समर्थन किया। 

उन्होंने कहा, ‘वह दुनिया में सर्वश्रेष्ठ में से एक हैं, वह कई रिकार्ड तोड़ चुके हैं। मुझे नहीं लगता कि उन पर इससे कोई प्रभाव पड़ेगा।’ कुलदीप ने कहा, ‘जब वह भारत के लिये खेलते हैं तो उनके अंदर अलग तरह की भूख होती है। हर कोई विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित हैं।’

कानपुर के 24 साल के खिलाड़ी को लगता है कि टीम संयोजन की कमी ही बेंगलोर की टीम की विफलता का मुख्य कारण है। उन्होंने कहा, ‘वह व्यक्तिगत रूप से अपना सर्वश्रेष्ठ कर रहे हैं। शायद टीम संयोजन काम नहीं कर रहा। यह सिर्फ टीम संयोजन की वजह से हो रहा है।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News