भारत पहुंचेगा फाइनल में और ये बल्लेबाज बनाएगा सबसे ज्यादा रन : कुंबले

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 08:40 PM (IST)

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने गुरुवार को भारत और नीदरलैंड के बीच खेले गये मुकाबले के बाद कहा कि विराट कोहली टी20 विश्व कप 2022 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज होंगे। कुंबले ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो के एक कार्यक्रम में कहा, 'उन्होंने (कोहली) पहले दो मैचों में अर्द्धशतक बनाए हैं। पहले मैच में 82 और दूसरे मैच 62 के साथ उन्होंने टूर्नामेंट की बहुत अच्छी शुरुआत की है। मुझे लगता है कि भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल तक जाएगी, जिससे वह ज्यादा मैच भी खेलेंगे और सर्वाधिक रन बनाएंगे।' 

कोहली ने गुरुवार को सिडनी में नीदरलैंड के खिलाफ 62 रन की नाबाद पारी खेलकर भारत को 179 रन तक पहुंचाया, जिसके जवाब में नीदरलैंड 123 रन ही बना सकी। कोहली के अलावा कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने भी अर्द्धशतक जड़े। रोहित ने जहां 39 गेंदें खेलकर 53 रन बनाए, वहीं सूर्यकुमार ने 25 गेंदों पर 51 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। 

भारतीय क्रिकेट के‘जंबो' ने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा, 'सूर्यकुमार वर्तमान समय में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज हैं। उनके खेलने का तरीका गेंदबाजों के लिये मुश्किलें पैदा करता है। उन्होंने हर जगह एक ही तरह के स्ट्राइक रेट से रन बनाये हैं, इसलिये मेरे अनुसार वह बहुत ही अच्छे टी20 बल्लेबाज हैं।'


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News