लाबुशेन ने ग्राउंड पर किया सिगरेट और लाइटर का इशारा, फिर मैदान में फैंस ने देखी उनकी ऐसी हरकत
punjabkesari.in Wednesday, Jan 04, 2023 - 02:00 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नश लाबुशेन टेस्ट क्रिकेट में अपनी जबरदस्त फॉर्म के चलते सुर्खियां बटौर रहे हैं। हालांकि, सिडनी में दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में लाबुशेन 151 गेंदों में 79 रनों की पारी खेली, लेकिन मैच में जबरदस्त पारी की बजाय उनकी अनोखी हरकत की खूब चर्चा हो रही है।
दरअसल, मैच में बल्लेबाजी करते हुए, लाबुशेन ने डगआउट की तरफ अपने साथी खिलाड़ियों को सिगरेट का इशारा करते हुए लाइटर मंगवाया और उससे अपने हेल्मेट को ठीक किया। इस पूरी घटना का वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और लोग मार्नस के इस अनोखे अंदाज का खूब मजा ले रहे हैं।
Running repairs for Marnus Labuschagne! 🚬#AUSvSA pic.twitter.com/IdSl0PqicV
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2023
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण-अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजय बढ़त पहले ही बना ली थी। वहीं, तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन के स्टंप्स तक 47 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं। पहले दिन के स्टंप्स तक उस्मान ख्वाजा 121 गेंदों पर नाबाद 54 और स्टीव स्मीथ नाबाद 0 रन के साथ क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण-अफ्रीका की ओर से एनरिक नॉर्टजे ने 2 विकेट हासिल की हैं।