सेमीफाइनल में भारत को मात देकर लैनिंग बोलीं - यह हमारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं था
punjabkesari.in Thursday, Feb 23, 2023 - 10:25 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से मात देकर फाइनल में जगह बना ली है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में भारत 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 167 रन ही बना पाया। सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लैनिंग टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं दिखीं, उन्होंने कहा कि हमने मैच में वैसा प्रदर्शन नहीं दिया जैसा हम चाहते थे।
लैनिंग ने कहा, " यह सबसे अच्छी जीत थी, जिसमें मैं शामिल हुई। हमने सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेलने के बावजूद पिछे से अच्छी तरह लड़ाई की। टीम की यह लड़ने की भावना, इससे अधिक गर्व की बात कोई नहीं हो सकती। हम गेंदबाजी में लेंथ से चूके और हमने कुछ खराब गेंदे डाली। भारत ने कड़ी टक्कर दी और उनकी टीम में कुछ अविश्ववसनीय खिलाड़ी हैं।"
उन्होंने आगे कहा, " हमनें सही मौकों पर सही चीजें की और मौकों का भुनाया। हम गेम में बरकरार रहे और प्रेशर में यही करना चाहिए। हम घबराए नहीं। हमारी टीम रविवार के फाइनल मुकाबले का इंताजर कर रही है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया का फाइनल में मुकाबला दूसरी सेमीफाइनल विजेता इंग्लैंड या साउथ अफ्रीका से होगा। इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला शुक्रवार यानी कल खेला जाना है।