LLC 2024 : विकेटों के पतझड़ में उड़ी शिखर धवन की टीम, 22 रन जोड़कर गंवाए 7 विकेट
punjabkesari.in Monday, Sep 23, 2024 - 11:07 PM (IST)
खेल डैस्क : जोधुपर के बरकतउल्लाह खान स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दक्षिणी सुपर स्टार्स ने गुजरात ग्रेट्स को आसानी से हरा दिया। पहले खेलते हुए सुपरस्टार्स ने डीसिल्वा के 28 गेंदों पर 53 रन की बदौलत 20 ओवरों में 144 रन जोड़े थे। जवाब में शिखर धवन के अर्धशतक के कारण 93 रन पर दो विकेट गंवाकर खेल रही गुजरात टीम ने इसके बाद लगातार विकेट गंवा दिए। इससे औसत गिर गई। आखिर में गुजरात की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर 118 रन ही बना पाई।
साउदर्न सुपर स्टार्स : 144-9 (20 ओवर)
पार्थिव पटेल और मार्टिन गुप्टिल बतौर ओपनर उतरे लेकिन पार्थिव 9 गेंदों पर 4 रन बनाकर आऊट हो गए। मार्टिन ने 27 गेंदों पर 22 तो मस्कादजा ने 12 गेंदों पर 20 रनों का योगदान दिया। केधार जाधव ने 1 तो पवन नेगी ने 2 ही रन बनाए। साउदर्न को मध्यक्रम में डीसिल्वा का साथ मिला जिन्होंने 28 गेंदों पर 6 चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। गांधी और भट्टी अपना खाता भी खोल नहीं पाए। गुजरात की ओर से मनन शर्मा सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 17 रन देकर 6 विकेट लिए।
गुजरात ग्रेट्स : 118-9 (20 ओवर)
गुजरात के सलामी बल्लेबाजों मोर्ने वेन और शिखर धवन ने टीम को अच्छी शुरूआत दी और 7 ओवर में ही 63 रन जोड़ दिए। मोर्ने 19 गेंदों पर 15 रन बनाकर आऊट हो गए। इसके बाद लिंडल सिमंस 7 तो मोहम्मद कैफ 5 रन बनाकर आऊट हो गए। कैफ जब आऊट हुए तब गुजरात का स्कोर 93 रन था। इसके बाद लगातार विकेट गिरे। धवन 48 गेंदों पर 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाकर आऊट हो गए। अगसर 3, मनन शर्मा 10, यशपाल सिंह 5 ही रन बना पाए। अंत में प्लंकेट ने 3 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात ग्रेट्स : शिखर धवन (कप्तान), लेंडल सिमंस, मोहम्मद कैफ, असगर अफगान, मोर्ने वान विक (विकेटकीपर), मनन शर्मा, कमाउ लेवरॉक, सीकुगे प्रसन्ना, एस श्रीसंत, लियाम प्लंकेट, शैनन गेब्रियल
साउदर्न सुपर स्टार्स : मार्टिन गुप्टिल, पार्थिव पटेल, हैमिल्टन मसाकाद्जा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर/कप्तान), चिराग गांधी, पवन नेगी, चतुरंगा डी सिल्वा, सुबोथ भाटी, सुरंगा लकमल, मोनू कुमार