लंबे समय से बेस्ट है मौजूदा भारतीय गेंदबाजी अटैक: लासन

punjabkesari.in Sunday, Dec 02, 2018 - 11:56 AM (IST)

सिडनी: पूर्व तेज गेंदबाज ज्यौफ लासन का मानना है कि मौजूदा भारतीय आक्रमण लंबे समय में उसका सर्वश्रेष्ठ आक्रमण है और चार टेस्ट की श्रृंखला में आॅस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनसे कड़ी चुनौती मिलेगी। लासन ने कहा, ‘भारत के पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और अच्छे स्पिनर भी हैं ।’ उन्होंने कहा, ‘ईशांत शर्मा आखिरी बार यहां आए हैं और उनकी गेंदों में अतिरिक्त उछाल है। उमेश यादव अच्छी गेंदबाजी करता है और मोहम्मद शमी के पास स्विंग है ।
Sports news, Cricket news in hindi, former australia bowler, Geoff Lawson, Team India, Bowling attack
भुवनेश्वर कुमार भी स्विंग करा लेता है।’ लासन ने कहा, ‘वे सभी चार तेज गेंदबाजों को नहीं उतारेंगे। इनमें से तीन और एक या दो स्पिनर ही उतरेंगे ।’ उन्होंने यह भी कहा कि एडीलेड में श्रृंखला शुरू होना भारत के लिए फायदेमंद होगा । उन्होंने कहा, ‘पहला टेस्ट एडीलेड में है सो भारत को मनचाही मुराद मिल गई। वे ब्रिसबेन या पर्थ से शुरूआत नहीं करना चाहते होंगे ।’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News