LSG vs DC : ऋषभ पंत ने खेला हेलिकॉप्टर शॉट, कमेंटेटर्स ने दिया यह नाम
punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2022 - 10:03 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल का 15वां मैच खेला गया। अपने अनोखे शॉट्स खेले जाने के लिए मशहूर दिल्ली कैपटिल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने इस मैच में भी एक शानदार शॉट खेला और लोगों को हैरान कर दिया। लखनऊ के खिलाफ ऋषभ पंत ने अपने आदर्श धोनी का हेलिकॉप्टर शॉट खेला। पंत के हेलिकॉप्टर शॉट सोशल मीडिया पर फैंस को पसंद आ रही है।
लखनऊ के लिए 19वां ओवर फेंकने के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान सामने आए। दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत सामने क्रीज पर थे। ओवर की तीसरी गेंद पर पंत ने हेलिकॉप्टर शॉट लगाया और चौका बटोरा। पंत के इस शॉट की कमेंटेटर भी तारीफ किए बिना नहीं रहे। कमेंटेटर्स ने उनके इस शॉट को हॉफ हेलिकॉप्टर शॉट नाम दिया।
Check out Pant pulls off a mini helicopter shot on IPL 2021: https://t.co/Wi9PV8ZzIt
— jasmeet (@jasmeet047) April 7, 2022
लखनऊ के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने 36 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इस दौरान पंत ने 3 चौके और 2 छक्के लगाए और अंत तक नाबाद रहे। इस दौरान पंत का स्ट्राईक रेट 108. 33 रहा। यह पंत की आईपीएल में धीमी पारियों में से एक है।