मैनचेस्टर सिटी ने लीवरपूल को हराकर शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत की
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 05:23 PM (IST)
लीवरपूल : मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में मौजूदा चैम्पियन लीवरपूल को उसके घरेलू मैदान पर 4-1 से करारी शिकस्त देकर तालिका में शीर्ष पर अपनी स्थिति और मजबूत कर ली। लीवरपूल की टीम को 58 साल के बाद घरेलू मैदान पर लगातार तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा है।
इस जीत के साथ ही मैनचेस्टर सिटी ने तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज मैनचेस्टर यूनाइटेड पर पांच अंकों की बढ़त बना ली है। लीवरपूल चौथे स्थान पर है और वह मैनचेस्टर सिटी की टीम से 10 अंक पीछे है। लीसेस्टर ने वॉल्वरहैम्प्टन को गोलरहित ड्रा पर रोका और टीम लीवरपूल से तीन अंक अधिक के साथ तालिका में तीसरे पायदान पर है।
एक अन्य मैच में चेल्सी ने शेफील्ड यूनाइटेड को 2-1 से हराया और तालिका में 39 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। टोटेनहम ने वेस्ट ब्रोमविच को 2-0 से मात दी।