मनु गंडास ने सत्र का छठा खिताब जीता, लाहिड़ी दूसरे स्थान पर रहे

punjabkesari.in Saturday, Dec 17, 2022 - 11:02 PM (IST)

कोलकाता : गुरूग्राम के गोल्फर मनु गंडास ने शनिवार को यहां शुरूआती एसएसपी चौरसिया आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए पीजीटीआई सत्र में साल का रिकॉर्ड छठा खिताब जीता। गंडास (69-66-72-68) ने अपने करियर की 7वीं जीत हासिल की। उन्होंने चौथे दौर में चार अंडर 68 का शानदार कार्ड खेला जिससे वह 13 अंडर 275 के कुल स्कोर से पहले स्थान पर रहे।

अनिर्बान लाहिड़ी दूसरे और गगनजीत भुल्लर तीसरे स्थान पर रहे। गंडास को इस जीत से 15,00,000 रुपए की पुरस्कार राशि मिली जिससे वह टाटा स्टील पीजीटीआई रैंकिंग में दूसरे से पहले स्थान पर पहुंच गए। इससे उनकी सत्र की कमाई 80,78,938 रुपए  तक पहुंच गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News